बरौली को अनुमंडल बनाने के लिए ग्रामीण अनशन पर
अंचल कार्यालय परिसर में शुरू हुआ अनशनमहिलाएं भी अनशन पर बैठीं, मांगी अपना हक फोटो न. 29 संवाददाता, बरौली बरौली को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर बुधवार से ग्रामीणों ने अनशन शुरू कर दिया. नागरिक अधिकार मंच के बैनर तले ग्रामीण अनशन पर बैठ गये. ग्रामीणों ने कहा कि बरौली को हर हाल में […]
अंचल कार्यालय परिसर में शुरू हुआ अनशनमहिलाएं भी अनशन पर बैठीं, मांगी अपना हक फोटो न. 29 संवाददाता, बरौली बरौली को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर बुधवार से ग्रामीणों ने अनशन शुरू कर दिया. नागरिक अधिकार मंच के बैनर तले ग्रामीण अनशन पर बैठ गये. ग्रामीणों ने कहा कि बरौली को हर हाल में अनुमंडल का दर्जा मिले. अनुमंडल का दर्जा नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन से पहले ग्रामीणों ने सोमवार को बाइक जुलूस निकाला था. सिधवलिया, मांझा समेत अन्य प्रखंड मुख्यालयों पर धरना – प्रदर्शन किया गया था. हस्ताक्षर अभियान भी ग्रामीणों की तरफ से चलाया गया था. लेकिन, अब तक सरकार से बरौली को अनुमंडल का दर्जा नहीं मिला. इसके कारण नागरिक अधिकार मंच के संयोजक नरेश परामर्थी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अनशन पर बैठने का फैसला किया. दो दर्जन की संख्या में ग्रामीण अंचल कार्यालय परिसर में अनशन पर बैठे हैं. अनशन पर बैठे ग्रामीणों में अनीता देवी, सुनीता देवी, विजय कुशवाहा, सच्चितानंद, गौतम कुमार, मो नाजिर आदि शामिल थे.