ें सीओ ने करायी सैरात जमीन की जांच

हथुआ. हथुआ में सैरात की जमीन की जांच बुधवार से शुरू की गयी. डीएम के निर्देश पर अंचल पदाधिकारी ने जांच शुरू की. करीब 125 प्लॉटों की जांच में सीओ ने 25 प्लॉटों को सैरात का बताया. कई प्लॉटों की जांच की जानी है. दुकानदारों ने जमीन को निजी बताते हुए डीएम को आवेदन देकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 8:03 PM

हथुआ. हथुआ में सैरात की जमीन की जांच बुधवार से शुरू की गयी. डीएम के निर्देश पर अंचल पदाधिकारी ने जांच शुरू की. करीब 125 प्लॉटों की जांच में सीओ ने 25 प्लॉटों को सैरात का बताया. कई प्लॉटों की जांच की जानी है. दुकानदारों ने जमीन को निजी बताते हुए डीएम को आवेदन देकर जांच की मांग की थी. डीएम कृष्ण मोहन के निर्देश पर हथुआ डीसीएलआर ने स्थानीय अंचल पदाधिकारी दिव्य राज गणेश को इसकी जांच कराने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version