गेहूं की बालियों में नहीं आये दाने

किसानों में निराशाकृषि विभाग पर लगा रहे आरोपमुआवजा दिलाये जाने की उठी मांगफोटो-27संवाददाता, गोपालगंजगेहूं की बालियों में दाना नहीं लगने से किसान हताश व परेशान हैं. सदर प्रखंड के बरईपट्टी पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने सरकार से किसानों की फसल क्षति का सर्वे करा कर मुआवजा राशि दिलाये जाने की मांग की है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 10:03 PM

किसानों में निराशाकृषि विभाग पर लगा रहे आरोपमुआवजा दिलाये जाने की उठी मांगफोटो-27संवाददाता, गोपालगंजगेहूं की बालियों में दाना नहीं लगने से किसान हताश व परेशान हैं. सदर प्रखंड के बरईपट्टी पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने सरकार से किसानों की फसल क्षति का सर्वे करा कर मुआवजा राशि दिलाये जाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि बेमौसम हुई बारिश से गेहूं की फसल को काफी क्षति हुई है. क्षेत्र के कोई भी ऐसे किसान नहीं हैं, जिनकी फसल बरबाद नहीं हुई. ऐसी स्थिति में सरकार के द्वारा मुआवजा नहीं दिया जाता, तो किसानों का जीवन बदहाल हो जायेगा. वहीं, बैकुंठपुर के गम्हारी दीयरा, पकहां, बैकुंठपुर एवं दुसंधा गांव में गेहूं की बालियों में दाना नहीं आने से किसान माथा पीट रहे हैं. अपनी फसल की बरबादी पर आंसू बहा रहे गम्हारी दियारा के जितेंद्र सिंह, हीरा सिंह, शंभु सिंह, पकहां के महेश राय, दुसंधा की ज्ञांती देवी सहित कई किसानों ने बताया कि प्रखंड कृषि कार्यालय में जब उन्हें बीज नहीं मिला, तो दुकानों से महंगी दर पर बीज की खरीद कर गेहूं की बोआई की. समय से बालियां भी फूटीं, लेकिन पकने के बाद बालियों से दाने गायब मिल रहे हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी बीएलओ कामेश्वर प्रसाद सिंह का कहना है कि जिन किसानों ने बाजार से बीज को खरीद कर बोआई की थी, उनकी फसल की क्षति का जिम्मेवार कृषि विभाग नहीं है.

Next Article

Exit mobile version