स्वास्थ्य उपकेंद्र पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
बैकुंठपुर : बैकुंठपुर प्रखंड के राजापट्टी स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में इलाज की व्यवस्था शुरू नहीं होने पर नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. स्वास्थ्य उप केंद्र के पास हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप था कि स्वास्थ्य उपकेंद्र पर मरीजों का इलाज नहीं होता. दवा से लेकर उपचार […]
बैकुंठपुर : बैकुंठपुर प्रखंड के राजापट्टी स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में इलाज की व्यवस्था शुरू नहीं होने पर नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. स्वास्थ्य उप केंद्र के पास हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप था कि स्वास्थ्य उपकेंद्र पर मरीजों का इलाज नहीं होता.
दवा से लेकर उपचार की कोई व्यवस्था नहीं है. अस्पताल में तैनात एएनएम अहिल्या देवी अपने परिवार के साथ रहती है. विभाग को इसकी सूचना कई बार दी गयी. लेकिन, इलाज की व्यवस्था शुरू कराने के लिए कोई पहल नहीं की गयी. जिसके कारण इलाके के 65 से 70 हजार की आबादी स्वास्थ्य सुविधा से वंचित है.
बाद में ग्रामीणों को समझा बुझा कर किसी तरह से शांत किया गया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में हरिनारायण सिंह, दीप नारायण सिंह, राकेश श्रीवास्तव, विंदा शर्मा, शीला देवी, सीता देवी, उर्मिला देवी, निर्मला देवी आदि शामिल थी.