मतदान केंद्र बदलने की मांग
थावे . थावे प्रखंड की एकडेरवां पंचायत के गाजाधर टोला गांव के वार्ड संख्या 17 व 18 के ग्रामीणों ने अपने मतदान केंद्र को बदलने की मांग की है. उन लोगों ने इसको लेकर बीडीओ धर्मेंद्र सिंह को एक आवेदन दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि उनका मतदाता केंद्र उनके गांव से करीब पांच […]
थावे . थावे प्रखंड की एकडेरवां पंचायत के गाजाधर टोला गांव के वार्ड संख्या 17 व 18 के ग्रामीणों ने अपने मतदान केंद्र को बदलने की मांग की है. उन लोगों ने इसको लेकर बीडीओ धर्मेंद्र सिंह को एक आवेदन दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि उनका मतदाता केंद्र उनके गांव से करीब पांच किलोमीटर दूर प्राथमिक विद्यालय, बरगछिया में है. यहां मतदान करनेवालों को पहंुचने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने गजाधर टोला गांव में स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में ही मतदान केंद्र बनाने की मांग की है.