मैट्रिक परीक्षाफल में हो सकता है विलंब
अन्य प्रदेश में नहीं हो पायेगा नामांकन गोपालगंज. मैट्रिक के परीक्षाफल में विलंब होने की आशंका प्रबल हो गयी है. अगर समय से परीक्षाफल नहीं आया, तो बिहार के छात्रों का नामांकन अन्य प्रदेशों में नहीं हो पायेगा. बिहार बोर्ड के छात्र भी अन्य बोर्डों की मैट्रिक परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन गोपालगंज के तीन […]
अन्य प्रदेश में नहीं हो पायेगा नामांकन गोपालगंज. मैट्रिक के परीक्षाफल में विलंब होने की आशंका प्रबल हो गयी है. अगर समय से परीक्षाफल नहीं आया, तो बिहार के छात्रों का नामांकन अन्य प्रदेशों में नहीं हो पायेगा. बिहार बोर्ड के छात्र भी अन्य बोर्डों की मैट्रिक परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन गोपालगंज के तीन केंद्रों पर होना था. मूल्यांकन शुरू हो, इसके पूर्व ही हड़ताली नियोजित शिक्षकों के समूह ने केंद्रों पर पहुंच कर उसे बंद करा दिया. आंदोलनकारी शिक्षकों का स्पष्ट कहना है कि जब तक हमारी मांगे मानी जाती मूल्यांकन नहीं होने देंगे. अगर यहीं स्थिति रही तो बोर्ड का परीक्षाफल समय से नहीं आ पायेगा और इससे बिहार के छात्रों को भारी नुकसान हो सकता है. छात्रों के भविष्य चौपट हो सकता है. क्या हो सकती है हानिदूसरे प्रदेशों में नामांकन नहीं होगा. सीबीएसइ सहित अन्य बोर्डों मे छात्र नामांकन से वंचित होंगेविलंब होने से बिहार के अच्छे विद्यालयों में प्रवेश संभव नहीं होगा