सीताराम महायज्ञ के लिए सजा रतनपुरा
19 से शुरू होगा पांच दिवसीय यज्ञफोटो-31कुचायकोट . प्रखंड के रतनपुरा में सीताराम महायज्ञ की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है. यज्ञ प्राण-प्रतिष्ठा के लिए होना है. इस यज्ञ के आचार्य स्वामी विशंभर दासजी महाराज हैं. यह यज्ञ 19 से 23 अप्रैल तक आयोजित होगा. 19 अप्रैल को कलशयात्रा के साथ यज्ञ शुरू […]
19 से शुरू होगा पांच दिवसीय यज्ञफोटो-31कुचायकोट . प्रखंड के रतनपुरा में सीताराम महायज्ञ की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है. यज्ञ प्राण-प्रतिष्ठा के लिए होना है. इस यज्ञ के आचार्य स्वामी विशंभर दासजी महाराज हैं. यह यज्ञ 19 से 23 अप्रैल तक आयोजित होगा. 19 अप्रैल को कलशयात्रा के साथ यज्ञ शुरू होगा. 20 अप्रैल तक संगीतमय रामचरित मानस का पाठ किया जाना है, जबकि 20-22 अप्रैल तक संगीतमयी रामायण का प्रवचन मधुकरजी के द्वारा किया जायेगा. 23 अप्रैल की संख्या में हवन के साथ यज्ञ की समाप्ति होगी.