जल शुद्धीकरण उद्योग का हुआ उद्घाटन
गोपालगंज . क्षेत्रीय प्रबंध उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक आरके गुप्ता द्वारा नगर के वार्ड नं 19 में एक एक्वा अमृत नामक जल शुद्धीकरण उद्योग का उद्घाटन किया गया. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रकार की छोटे यूनिट ही आनेवाले कल के बड़ी उद्योग है. शाखा प्रबंधक राजन कुमार ने कहा कि इस प्रकार […]
गोपालगंज . क्षेत्रीय प्रबंध उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक आरके गुप्ता द्वारा नगर के वार्ड नं 19 में एक एक्वा अमृत नामक जल शुद्धीकरण उद्योग का उद्घाटन किया गया. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रकार की छोटे यूनिट ही आनेवाले कल के बड़ी उद्योग है. शाखा प्रबंधक राजन कुमार ने कहा कि इस प्रकार के प्रस्तावित छोटे उद्योगों का हमारी शाखा प्राथमिकता से वित्त पोषण करेगी. मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी प्रभात कुमार, बैंक के वित्तीय सलाहकार अजीत कुमार के अलावा वार्ड संख्या 19 के कई व्यवसायी आदि उपस्थित थे.