profilePicture

नहीं मिल रहा राशन-केरोसिन

-जनता दरबार में 140 मामलों की सुनवाई गोपालगंज . हुजूर! राशन-केरोसिन नहीं मिल रहा है. जनता दरबार में गुरुवार को आयी महिला फरियादी मांझा प्रख्ंाड के कोइनी पश्चिम टोले की खुशबुन नेशा ने कहा कि अबतक न तो राशन कार्ड मिला और न ही राशन-केरोसिन. अपर समाहर्ता जयनारायण झा ने मामले को गंभीरता से लेते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 8:04 PM

-जनता दरबार में 140 मामलों की सुनवाई गोपालगंज . हुजूर! राशन-केरोसिन नहीं मिल रहा है. जनता दरबार में गुरुवार को आयी महिला फरियादी मांझा प्रख्ंाड के कोइनी पश्चिम टोले की खुशबुन नेशा ने कहा कि अबतक न तो राशन कार्ड मिला और न ही राशन-केरोसिन. अपर समाहर्ता जयनारायण झा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला आपूर्ति कृष्ण मोहन प्रसाद को जांच करने का आदेश दिया. मो हमीद ने विद्युत विभाग के द्वारा गलत विपत्र दिये जाने की शिकायत की. इस मामले की जांच कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव को सौंपी गयी. इस प्रकार जनता दरबार में मानदेय भुगतान, अतिक्रमण, राशन-केरोसिन, गन्ने के परची भुगतान संबंधित मामलों की फरियाद सुनी गयी. जनता दरबार में उपविकास आयुक्त सुनील कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा, वरीय उपसमाहर्ता राधा कांत, शंकर शरण, नाजिया मुमताज सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version