गोलू की हत्या से मचा कोहराम, सदमे में पूरा परिवार
गोपालगंज : गोलू की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया है. सदर अस्पताल में बेटे का शव देखने पहुंची मां फफक कर रो पड़ी. व्यवसायी का पूरा परिवार सदमे में है. आसपास के लोग ढांढ़स बंधाने में लगे थे. परिजनों के चीत्कार से मुहल्ला गूंज उठा था. एसपी मृतक व्यवसायी के घर पर जांच […]
गोपालगंज : गोलू की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया है. सदर अस्पताल में बेटे का शव देखने पहुंची मां फफक कर रो पड़ी. व्यवसायी का पूरा परिवार सदमे में है. आसपास के लोग ढांढ़स बंधाने में लगे थे. परिजनों के चीत्कार से मुहल्ला गूंज उठा था. एसपी मृतक व्यवसायी के घर पर जांच करने पहुंचे, जहां उनसे परिजनों ने वारदात में शामिल अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की.
इमरजेंसी वार्ड में किया गया पोस्टमार्टम
शहर में व्यवसायी की हत्या से आक्रोशित परिजन पुलिस को शव सौंपने से इनकार कर रहे थे. सदर अस्पताल में बुधवार की रात से शव पड़ा रहा. दोपहर में एसपी अनिल कुमार सिंह द्वारा परिजनों को काफी समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस को सौंपा गया. अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में ही मृतक व्यवसायी गोलू कुमार का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद परिजन को शव सौंपा गया.
कॉलेज-कोचिंग को भी कराया गया बंद
शहर में गुरुवार की सुबह सड़कों पर उतरे उग्र लोगों ने कोचिंग संस्थान और कॉलेज को भी बंद करा दिया. स्कूल से लौट रहे वाहनों को निशाना बनाया गया. छात्रओं को बाहर निकाल कर कोचिंग बंद कराया गया.
पूरे दिन स्कूल और कॉलेज जानेवाले छात्र-छात्रएं परेशान रहे. शहर बंद किये जाने से खास कर छोटे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्हें पैदल ही स्कूल से घर की दूरी तय करनी पड़ी.
अगवा कर खैनी व्यवसायी की हुई थी हत्या
बड़ी बाजार के खैनी व्यवसायी उगम मियां की चार माह पहले अगवाकर अपराधियों ने हत्या कर दी थी. व्यवसायी की बाइक और 40 हजार रुपये लूट लिये गये थे. हत्या के बाद शहर में दुकानें बंद करायी गयी थीं. पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी कर खुलासा किया था.