पशु क्रूरता से बचाव को चलेगा अभियान

पशुआंे को रोग से दिलायी जायेगी मुक्ति गो हत्या पर लगेंगी पाबंदी इलाज व रखरखाव की होगी व्यवस्था फोटो नं-5 (पशु कू्ररता निवारण की बैठक करते डीएम )संवाददाता. गोपालगंजपशु क्रूरता से बचाव के लिए अभियान चलाया जायेगा. जिला पशु कू्ररता निवारण समिति की बैठक डीएम कृष्ण मोहन की अध्यक्षता में हुई. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 4:04 PM

पशुआंे को रोग से दिलायी जायेगी मुक्ति गो हत्या पर लगेंगी पाबंदी इलाज व रखरखाव की होगी व्यवस्था फोटो नं-5 (पशु कू्ररता निवारण की बैठक करते डीएम )संवाददाता. गोपालगंजपशु क्रूरता से बचाव के लिए अभियान चलाया जायेगा. जिला पशु कू्ररता निवारण समिति की बैठक डीएम कृष्ण मोहन की अध्यक्षता में हुई. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक के दौरान कई निर्णय लिये गये. पशु पक्षियों एवं अन्य जानवरों को क्रूरता से बचाव के लिए समुचित इलाज की व्यवस्था किये जाने पर सहमति बनी. वहीं, रोगों से मुक्ति के लिए नियमित टीकाकरण कराने एवं गो-हत्या कर पाबंदी लगाये जाने का निर्देश दिया गया. इतना ही नहीं पशु मेले में पशुओं के रखरखाव एवं चारा की व्यवस्था किये जाने का निर्णय लिया गया. वहीं, दुधारू पशुओं को हानिकारक दवाइयों के प्रयोग पर पाबंदी लगाये जाने का निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता जयनारायण झा, एडीओ रेयाज अहमद खां, एएसपी अनिल कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार चौधरी, मुखिया राधा रमण मिश्र, चंद्र शेखर यादव मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version