शिक्षकों ने मीरगंज में किया यातायात बाधित / शिक्षक में

शिक्षकों ने दुकानदारों से किया भिक्षाटन संवाददाता, हथुआपरिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने मीरगंज के राजमंगल चौक पर सभा की, जिससे यातायात बाधित रहा. हथुआ प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन जारी रहा़ हथुआ, फुलवरिया, उचकागांव, थावे प्रखंड के शिक्षकों ने साहू जैन हाइस्कूल में एकत्रित हुए तथा मीरगंज मेन रोड में रैली निकाली और दुकानदारों से भिक्षाटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 6:04 PM

शिक्षकों ने दुकानदारों से किया भिक्षाटन संवाददाता, हथुआपरिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने मीरगंज के राजमंगल चौक पर सभा की, जिससे यातायात बाधित रहा. हथुआ प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन जारी रहा़ हथुआ, फुलवरिया, उचकागांव, थावे प्रखंड के शिक्षकों ने साहू जैन हाइस्कूल में एकत्रित हुए तथा मीरगंज मेन रोड में रैली निकाली और दुकानदारों से भिक्षाटन किया़ रैली के दौरान उन्होंने अपनी मांग को लेकर सरकार विरोधी नारे भी लगाये़ शिक्षकों ने मीरगंज के राजमंगल मिश्र चौक पर सभा की, जिससे घंटों यातायात बाधित रहा़ मौके पर जिला अध्यक्ष राकेश भारती, शिक्षक नेता सत्येंद्र राय, नीलमणि शाही, देवेंद्र सिंह, हथुआ प्रखंड अध्यक्ष मंटू राय, देव कुमार, मनोज राय, राजेंद्र सिंह आदि ने अपने विचार रखे़ वहीं, सीमा देवी, लाल बिहारी भगत, इदरीश आलम, देवेंद्र यादव, राज कुमार राम, दिनेश मांझी आदि लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version