हथुआ में आग से सौ गेहूं के बोझे जले
हथुआ. हथुआ प्रखंड के सिंगहा गांव में अगलगी में एक किसान के सौ गेहूं के बोझे जल गये़ सिंगहा गांव के रामदयाल ठाकुर के पुत्र मनोज ठाकुर का सौ बोझा रखा हुआ था. आग लगने पर ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, तब तक सौ बोझे जल चुके थे़ मौके पर पहुंची दमकल की […]
हथुआ. हथुआ प्रखंड के सिंगहा गांव में अगलगी में एक किसान के सौ गेहूं के बोझे जल गये़ सिंगहा गांव के रामदयाल ठाकुर के पुत्र मनोज ठाकुर का सौ बोझा रखा हुआ था. आग लगने पर ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, तब तक सौ बोझे जल चुके थे़ मौके पर पहुंची दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया़ सीओ दिव्य राज गणेश ने बताया कि पीडि़त किसान को मुआवजे के लिए कर्मचारी से जांच रिपोर्ट मंगा ली गयी है़ मुआवजे के लिए विभाग को लिखा जा रहा है़