profilePicture

निबंधन कार्यालय में छत से लोहे की कड़ी गिरी

कंप्यूटर ऑपरेटर बाल-बाल बचा घंटों निबंधन कार्यालय में कामकाज बाधित रहा फोटो 19संवाददाता, मीरगंजशुक्रवार को मीरगंज स्थित अवर निबंधन कार्यालय के जर्जर भवन में छत में लगी लोहे की कड़ी गिर पड़ी़, जिससे कार्यालय में अफरातफरी मच गयी. घटना में कंप्यूटर ऑपरेटर बाल-बाल बच गये़ अंगरेजों के जमाने के बने इस भवन में पहले भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 6:04 PM

कंप्यूटर ऑपरेटर बाल-बाल बचा घंटों निबंधन कार्यालय में कामकाज बाधित रहा फोटो 19संवाददाता, मीरगंजशुक्रवार को मीरगंज स्थित अवर निबंधन कार्यालय के जर्जर भवन में छत में लगी लोहे की कड़ी गिर पड़ी़, जिससे कार्यालय में अफरातफरी मच गयी. घटना में कंप्यूटर ऑपरेटर बाल-बाल बच गये़ अंगरेजों के जमाने के बने इस भवन में पहले भी निबंधन कक्ष की छत से टूट कर रॉड गिरा था. फिर भी निबंधन कार्यालय प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया़ घटना के बाद निबंधन कर्मियों में दहशत का माहौल है तथा इस पुराने जर्जर कार्यालय में काम कराने पर सवाल उठा रहे हैं़ घटना के बाद घंटों निबंधन कार्यालय का काम बाधित रहा़ जिस कार्यालय से बिहार सरकार को छह करोड़ से ज्यादा की राजस्व वसूली होती है, उसका यह हाल है़ निबंधन कार्यालय का नया भवन भी बन कर तैयार है, पर तकनीकी अड़चनों को लेकर अभी तक कार्यालय नये भवन में शिफ्ट नहीं हुआ है़ जबकि प्रशासन ने पुराने भवन को औपचारिक तौर पर इसे 2013 में ही खतरनाक घोषित कर दिया था़ इस संबंध में निबंधक आशीष का कहना था कि नये भवन में रैक तथा बिजली की सुविधा न होने से कार्यालय को शिफ्ट नहीं किया जा रहा था. पर, अब बदले हालात में निबंधन कार्यालय को शीघ्र नये भवन में ले जाने की तैयारी की जा रही है़

Next Article

Exit mobile version