मुआवजे के आश्वासन पर किसानों ने तोड़ा अनशन/ बॉटम में

-बीडीओ व वैज्ञानिकों ने दिया आश्वासन-फसल क्षति के मुआवजे की मांग पर अड़े थे किसान संवाददाता. गोपालगंज गेहूं की भारी क्षति के बाद मुआवजे की मांग को लेकर अनशन पर बैठे किसानों का अनशन शुक्रवार को समाप्त हो गया. किसानों का अनशन बीडीओ और कृषि वैज्ञानिकों ने तुड़वाया. गौरतलब है कि मार्च के प्रारंभ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 8:04 PM

-बीडीओ व वैज्ञानिकों ने दिया आश्वासन-फसल क्षति के मुआवजे की मांग पर अड़े थे किसान संवाददाता. गोपालगंज गेहूं की भारी क्षति के बाद मुआवजे की मांग को लेकर अनशन पर बैठे किसानों का अनशन शुक्रवार को समाप्त हो गया. किसानों का अनशन बीडीओ और कृषि वैज्ञानिकों ने तुड़वाया. गौरतलब है कि मार्च के प्रारंभ में आयी तेज आंधी और बारिश से गेहूं फसल को भारी नुकसान पहुंचा. खेतों में लगे गेहूं के अधिकांश बालों में दाने नहीं आये. खेतों में अपने अरमानों को गंवा चुके किसान आखिरकार सरकार से मुआवजे के लिए प्रदर्शन किया. मांझा संघर्ष समिति के बैनर तले मांझा और बरौली प्रखंड के किसानों ने गुरु वार को अपनी मांग करते हुए प्रखंड कार्यालय बरौली में अनशन पर बैठ गये. शुक्रवार को कृषि वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ एसके मंडल और बीडीओ कुमार प्रशांत ने किसानों को आश्वासन दिया कि बारिश से फसल की क्षति हुई है और वे मुआवजे के हकदार हैं. उन्हें मुआवजा दिलाने के लिए वे लोग सरकार को अनुशंसा करेंगे, तब जाकर किसान माने. अधिकारियों ने जूस पिला कर किसानों का अनशन तुड़वाया. अनशन पर बैठे समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार राय और भगवान जी ने कहा कि यदि मुआवजा नहीं मिला, तो पुन: अनशन होगा. मौके पर भेजी साह, राम किशुन साह, अशरफी साह सहित चार दर्जन से अधिक किसान बैठे थे.

Next Article

Exit mobile version