profilePicture

मुखिया पति गोली कांड में छापेमारी जारी

पुलिस को नहीं मिली सफलतासंवाददाता, हथुआजदयू के जिला सचिव सह मटिहानी पंचायत की मुखिया नीलम देवी के पति उपेंद्र सिंह पर हुए कातिलाना हमले के बाद पुलिस प्रशासन छापेमारी कर रही है़ घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिल पायी है़ हालांकि कांड का आरोपित रामप्रवेश सिंह को पकड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 8:04 PM

पुलिस को नहीं मिली सफलतासंवाददाता, हथुआजदयू के जिला सचिव सह मटिहानी पंचायत की मुखिया नीलम देवी के पति उपेंद्र सिंह पर हुए कातिलाना हमले के बाद पुलिस प्रशासन छापेमारी कर रही है़ घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिल पायी है़ हालांकि कांड का आरोपित रामप्रवेश सिंह को पकड़े जाने की अफवाह फैली रही. पर, मीरगंज के थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने इस बात की सिरे से खारिज कर दिया़ हालांकि एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा पीडि़त परिवार से मिल कर संवेदना जताते हुए अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही़ घटना के बाद ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है तथा लोगों ने अपराधियों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है़ घटना के बाद यह भी खुलासा हुआ है कि पीडि़त नेता ने पहले भी धमकी मिलने की शिकायत पुलिस से की थी़ पर, समय बीतने के साथ ही पुलिस मामले में संजिदा न रह सकी़ इस बीच घटना के बाद दर्ज प्राथमिकी में घायल उपेंद्र सिंह ने अपने गांव के ही राम प्रवेश सिंह तथा करन समेत विशाल कुमार को आरोपित बनाया है़ पुलिस के मुताबिक प्रवेश सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है़ वही उसके बेटे विशाल कुमार बाइक लूट कांड तथा नकदी लूट कांड के आधा दर्जन कांडों में शामिल रहा है़

Next Article

Exit mobile version