कालाजार के दो रोगी मिले
गोपालगंज. सदर अस्पताल में कालाजार के दो नये रोगियों को शुक्रवार को भरती कराया गया. कालाजार वार्ड में दोनों रोगियों का इलाज चल रहा है. पीडि़त रोगी बरौली के मलिकाना गांव के निवासी रूबाना खातून तथा मांझा थाने के बथुआ गांव के क्रिस कुमार हैं.
गोपालगंज. सदर अस्पताल में कालाजार के दो नये रोगियों को शुक्रवार को भरती कराया गया. कालाजार वार्ड में दोनों रोगियों का इलाज चल रहा है. पीडि़त रोगी बरौली के मलिकाना गांव के निवासी रूबाना खातून तथा मांझा थाने के बथुआ गांव के क्रिस कुमार हैं.