खाना छोड़ कपड़ा देने आया था व्यवसायी

गोलू हत्याकांड : सामान खरीदने के बहाने दुकान पर आये थे सभी अपराधी हत्या के बाद जिले के व्यवसायी आक्रोशित हैं. घर में मातम का माहौल है. घायल भाई का इलाज गोरखपुर में चल रहा है. विरोध में शहर में प्रदर्शन-तोड़फोड़ की घटनाएं हो चुकी हैं. फिर भी तीन दिनों में पुलिस को कोई सुराग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 10:54 AM
गोलू हत्याकांड : सामान खरीदने के बहाने दुकान पर आये थे सभी अपराधी
हत्या के बाद जिले के व्यवसायी आक्रोशित हैं. घर में मातम का माहौल है. घायल भाई का इलाज गोरखपुर में चल रहा है. विरोध में शहर में प्रदर्शन-तोड़फोड़ की घटनाएं हो चुकी हैं. फिर भी तीन दिनों में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. सिर्फ पूछताछ ही जारी है. इससे व्यवसायियों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा.
गोपालगंज : शहर के श्याम सिनेमा रोड में मारे गये कपड़ा व्यवसायी गोलू खाना छोड़ कर अपराधियों के बुलाने पर दुकान में आया था. जब दुकान पर पहुंचा, तो अपराधियों के शरीर पर पहले से खून के छींटे पड़े हुए थे. कपड़ा खरीदने की बात कह कर उसे बुलाया गया था.
उसे पहले से ही अपराधियों ने टारगेट कर रखा था. क्योंकि श्याम सिनेमा रोड में कई दुकानें खुली थीं, जिसमें से अपराधी कपड़ा ले सकते थे. गोलू को मारने की योजना बना कर ही उसकी दुकान पर अपराधी पहुंचे थे.
दुकानदार गोलू जब कपड़े के पैसे मांगे, तो चाकू घोंप कर उसकी हत्या कर दी गयी. गोलू के चीखने की आवाज सुन कर भाई सतीश पहुंचा. उस पर भी अपराधियों ने हमला कर दिया. सतीश का गोरखपुर में इलाज चल रहा है.
घायल अपराधी पीएमसीएच में भरती
इसके बाद घटना को देख रहे आसपास के लोगों ने अपराधियों पर हमला कर दिया, जिसमें मांझा थाना क्षेत्र के छवही निवासी अपराधी अंशुमन तिवारी अपनी बाइक घटनास्थल पर ही छोड़ कर भाग गया. जबकि कोल्हुआ के मिलन सिंह को लोगों ने पकड़ कर बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने गोपालगंज शहर को बंद करा कर हंगामा किया था. इस मामले में छह अपराधियों को नामजद किया गया है, जिसमें रंजन सिंह को पुलिस जेल भेज चुकी है. दूसरा मिलन सिंह पुलिस अभिरक्षा में पीएमसीएच में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
इस हत्याकांड को गंभीरता से लेकर पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह खुद मामले की जांच में जुटे हुए हैं. पुलिस कप्तान इस पूरे प्रकरण में पल-पल की स्थिति पर नजर रख रहे हैं.
दो अपराधियों पर वारंट जारी
गोलू हत्याकांड में शुक्रवार को सीजेएम की अदालत ने पुलिस की अर्जी पर दो अपराधियों के खिलाफ गैरजमानत ीवारंट जारी किया है. वारंट मिलते ही पुलिस मांझा थाना क्षेत्र के छवही गांव के रहनेवाले समाहरणालय के आपूर्ति विभाग में कार्यरत प्रधान सहायक शेषनाथ प्रसाद के पुत्र रॉकी और अंशुमन तिवारी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह ने वारंट लेने की पुष्टि करते हुए कहा कि अपराधियों की तलाश की जा रही है.
दो दिनों में गिरफ्तारी नहीं हुई, तो इस मामले में कोर्ट से कुर्की जब्ती का वारंट लेकर अपराधियों की संपत्ति को कुर्क किया जायेगा. पुलिस ने बताया कि दोनों अपराधियों की पहचान करते हुए उनके सगे-संबंधियों पर दबाव बनाने के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गयी है.

Next Article

Exit mobile version