रतनपुरा में आज से शुरू होगा महायज्ञ (जरूरी)
पांच दिवसीय यज्ञ के लिए सजा मंदिर का इलाकाफोटो-9 फोटो जरूर (अच्छा से)संवाददाता, कुचायकोटरतनपुरा में सीताराम महायज्ञ की तैयारी पूरी हो गयी है. रविवार को कलशयात्रा के साथ यज्ञ शुरू होगा. इसके लिए यज्ञ स्थल से लेकर मंदिर तक सज – धज कर तैयार है. इस यज्ञ के आचार्य स्वामी विशंभर दासजी महाराज हैं. 19 […]
पांच दिवसीय यज्ञ के लिए सजा मंदिर का इलाकाफोटो-9 फोटो जरूर (अच्छा से)संवाददाता, कुचायकोटरतनपुरा में सीताराम महायज्ञ की तैयारी पूरी हो गयी है. रविवार को कलशयात्रा के साथ यज्ञ शुरू होगा. इसके लिए यज्ञ स्थल से लेकर मंदिर तक सज – धज कर तैयार है. इस यज्ञ के आचार्य स्वामी विशंभर दासजी महाराज हैं. 19 से 23 अप्रैल के बीच पूरा माहौल भक्तिमय होगा. बता दें कि 19- 20 अप्रैल तक संगीतमय रामचरित मानस का पाठ किया जायेगा, जबकि 20-22 अप्रैल तक संगीतमयी रामायण का प्रवचन मधुकरजी के द्वारा किया जायेगा. 23 अप्रैल की संख्या में हवन के साथ यज्ञ की समाप्ति होगी. यज्ञ को सफल बनाने के लिए राकेश पांडेय, रवींद्र नाथ पांडेय, प्रमोद मिश्रा, रामाशीष सिंह समेत गांव के प्रमुख लोग जुटे हैं. यज्ञ स्थल भव्य बना हुआ है. मठिया दया राम में कलशयात्रा आज कुचायकोट प्रखंड के मठिया दया राम गांव में हनुमत प्राणप्रतिष्ठा राम नाम जप महायज्ञ का आयोजन किया गया है. रविवार को कलशयात्रा हजारों कन्याएं निकालेंगी. 24 अप्रैल तक चलनेवाले इस यज्ञ में मानस मधुकर राम कथा वाचक, किरण भारती तथा वृदांवन से संदीप त्रिवेदी का प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके अलावा भजन संध्या के लिए पूर्व जिला पार्षद विजय बहादुर चौबे को आमंत्रित किया गया है.