10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथ मलती रही पुलिस रॉकी ने किया सरेंडर

गोपालगंज : शहर के श्याम सिनेमा रोड स्थित कपड़ा व्यवसायी गोलू की हत्या के मामले में आरोपित मांझा थाना क्षेत्र के छवही गांव के रहनेवाले रॉकी की तलाश में पुलिस छापेमारी करती रही. शनिवार को कोर्ट में भी पुलिस ने जाल बिछा रखा था. रॉकी अपने दोस्तों के साथ कोर्ट पहुंचा और उसने सीजेएम की […]

गोपालगंज : शहर के श्याम सिनेमा रोड स्थित कपड़ा व्यवसायी गोलू की हत्या के मामले में आरोपित मांझा थाना क्षेत्र के छवही गांव के रहनेवाले रॉकी की तलाश में पुलिस छापेमारी करती रही.
शनिवार को कोर्ट में भी पुलिस ने जाल बिछा रखा था. रॉकी अपने दोस्तों के साथ कोर्ट पहुंचा और उसने सीजेएम की अदालत में सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में लेकर उसे जेल भेज दिया. पुलिस को जब रॉकी के सरेंडर करने की खबर मिली, तो वह हाथ मलती रह गयी. पुलिस दूसरे आरोपित छवही गांव के ही अंसुमन तिवारी के सरेंडर करने की सूचना पर कोर्ट में चौकसी बढ़ा दी थी. पुलिस की चौकसी के कारण अंसुमन तिवारी सरेंडर नहीं कर सका.
उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने अब रॉकी को रिमांड पर लेने की तैयारी कर ली है. उससे पूछताछ में हत्याकांड का राज खुल कर सामने आने की उम्मीद पुलिस को है.
पुलिस की मानें, तो कोर्ट से रिमांड पर लेकर हत्या का राज को उजागर किया जायेगा. हालांकि इस हत्याकांड में अंसुमन तिवारी के अलावा तीन अन्य अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती होगी. रॉकी के रिमांड पर लेने से ही पुलिस अज्ञात अपराधियों तक पहुंच पायेगी.व्यवसायी हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी अनिल कुमार सिंह ने नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है. टीम में मांझा के थानाध्यक्ष संतोष कुमार, सब इंस्पेक्टर बीके सिंह, विजय महतो को शामिल किया गया है. पुलिस टीम लगातार छापेमारी करने की दावा कर रही. पुलिस अंसुमन तिवारी के पिता विनोद तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
कुचायकोट : सरकार के खिलाफ पिछले तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे नियोजित शिक्षकों की हालत शनिवार को बिगड़ गयी. डॉ ओपी लाल, डॉ बीके सिंह की टीम ने उनके स्वास्थ्य की जांच की. स्वास्थ्य जांच के दौरान कई शिक्षकों की हालत खराब पायी गयी. बता दें कि समान वेतन की मांग को लेकर शिक्षक नेता शक्तिनाथ तिवारी, युगल किशोर पांडेय, राजीव प्रधान, संजय कुमार, राजेश कुमार प्रसाद भूख हड़ताल पर हैं.
इनकी हालत तीसरे दिन बिगड़ने लगी. संजय तथा राजेश कुमार का रक्तचाप गिरने लगा. डॉक्टरों की टीम ने वहां पहुंच कर दोनों को ग्लूकोज चढ़ाया. उधर, हालत बिगड़ने की सूचना पर भाजपा नेता शिव कुमार उपाध्याय पहुंचे. उन्होंने उनके स्वास्थ्य की जांच समय-समय पर करते रहने का डॉक्टरों से आग्रह किया. इस मौके पर मनीष कुमार, नरगिस नाज, रुचि प्रिया, महिमा सिंह, देव शरण साह, अमलेश कुमार राय आदि शिक्षक मौजूद थे.
नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी
उचकागांव . समान काम समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों की हड़ताल है. नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड अध्यक्ष श्याम लाल यादव की अध्यक्षता में शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर धरना व प्रदर्शन किया. वहीं, भाजपा नेता उपेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षकों की मांग जायज है. जब शिक्षा मंत्री पहले ही कह चुके हैं कि सरकार नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देगी, तो अब मांगने पर क्यों नहीं दिया जा रहा है. सरकार शिक्षा एवं छात्रों के भविष्य के प्रति अचेत हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें