नीतीश के दुबारा सीएम बनने पर बढ़ा अपराध
मृतक कपड़ा व्यवसायी के परिजनों से मिले सुशील मोदी, कहा गोपालगंज : नीतीश कुमार के दुबारा मुख्यमंत्री बनने पर बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. जंगल राज की ओर बिहार जा रहा है. राजद के साथ होने पर और तेजी से अपराध बढ़ने लगा है. गोपालगंज परिसदन में प्रेसवार्ता के दौरान सुशील मोदी ने […]
मृतक कपड़ा व्यवसायी के परिजनों से मिले सुशील मोदी, कहा
गोपालगंज : नीतीश कुमार के दुबारा मुख्यमंत्री बनने पर बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. जंगल राज की ओर बिहार जा रहा है. राजद के साथ होने पर और तेजी से अपराध बढ़ने लगा है.
गोपालगंज परिसदन में प्रेसवार्ता के दौरान सुशील मोदी ने उक्त बातें कहीं. नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि जोड़ -तोड़ की राजनीति में मुख्यमंत्री विश्ववास रखते हैं. उन्हें विकास योजनाओं की समीक्षा करने का समय नहीं है. विधि-व्यवस्था को भी दुरुस्त करने में सरकार विफल है. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ जब बिहार में गंठबंधन था, तब अपराधियों पर नकेल कसा जाता था. आज के गंठबंधन की सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.
जंगल राज -2 की ओर बिहार बढ़ रहा है. मोदी ने विधानसभा और विधान परिषद में बढ़ते अपराध के मुद्दे को उठाने की बात कही है. मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, पूर्व पर्यटन मंत्री व विधायक रामप्रवेश राय, विधायक सुबास सिंह, इंद्रदेव मांझी, जिलाध्यक्ष ब्रrानंद राय, रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी, मनीष किशोर नारायण आदि मौजूद थे.