बिहार में भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा : अरविंद

-थावे दुर्गा मंदिर मंे राज्य मंत्री ने की पूजा-अर्चना-थावे जंगल को अतिक्रमणमुक्त कराने का दिया आश्वासन -मंत्री ने कहा, महाविलय से बेचैन है भाजपा फोटो नं-12 (जरूरी)थावे . शनिवार को बिहार राज्य नागरिक पर्षद के महासचिव और राज्य मंत्री अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह थावे पहुंच कर मां सिंहासिनी के दरबार में पूजा – अर्चना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 11:04 AM

-थावे दुर्गा मंदिर मंे राज्य मंत्री ने की पूजा-अर्चना-थावे जंगल को अतिक्रमणमुक्त कराने का दिया आश्वासन -मंत्री ने कहा, महाविलय से बेचैन है भाजपा फोटो नं-12 (जरूरी)थावे . शनिवार को बिहार राज्य नागरिक पर्षद के महासचिव और राज्य मंत्री अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह थावे पहुंच कर मां सिंहासिनी के दरबार में पूजा – अर्चना की. देवी दर्शन के बाद मंत्री ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि महाविलय के बाद भाजपा की बेचैनी बढ़ गयी है. विलय के बाद वर्तमान सीएम नीतीश कुमार ही भविष्य के भी सीएम हैं. भाजपा में एक दर्जन नेता मुख्यमंत्री पद के दावेदार हंै. आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का खता भी नहीं खुलेगा. एक तरफ बिहार में कानून-व्यवस्था को जहां नीतीश जी ने दुरुस्त किया, वहीं सड़क, बिजली एवं स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक किया है. उन्होंने कहा कि थावे जंगल को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए पर्यटन से बात की जायेगी. मौके पर संजय शर्मा, सुमंत कुमार, पप्पू सिंह, अफसर खान, रितेश सिंह, दीपक सिंह आदि उपस्थित थे.