नियोजित शिक्षकों ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

फोटो-13संवाददाता, बैकुंठपुरप्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने मुख्य मार्गों से मोटरसाइकिल रैली निकाल कर अपनी आवाज बुलंद की. हड़ताली शिक्षकों ने शनिवार को नारेबाजी करते हुए अपनी एकता व एकजुटता दिखायी. इसका नेतृत्व कर रहे नीरज कुमार सिंह व पंकज कुंवर द्वारा बनाये गये रूट चार्ट पर दिघवा दुबौली बाजार, एसएच-90 होते रेवतिथ, हकाम व शामपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 11:04 AM

फोटो-13संवाददाता, बैकुंठपुरप्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने मुख्य मार्गों से मोटरसाइकिल रैली निकाल कर अपनी आवाज बुलंद की. हड़ताली शिक्षकों ने शनिवार को नारेबाजी करते हुए अपनी एकता व एकजुटता दिखायी. इसका नेतृत्व कर रहे नीरज कुमार सिंह व पंकज कुंवर द्वारा बनाये गये रूट चार्ट पर दिघवा दुबौली बाजार, एसएच-90 होते रेवतिथ, हकाम व शामपुर से एनएच-101 होकर हरदियां चौक पर सड़क को जाम कर दिया गया. कुछ देर बाद चमनपुरा होते हुए नबीगंज, धर्मवारी, मीराटोला, पकड़ी, राजापट्टी, कृतपुरा से प्यारेपुर तक रैली गयी. शिक्षकों की मांगों के समर्थन में भावी विधानसभा प्रत्याशी मोहन सिंह पहलवान, किसान नेता विजय बहादुर यादव, समाजसेवी जलेश्वर प्रसाद, मनीष आदि भी सड़क पर उतर आये. रैली में शिक्षक अरुण कुमार, राजेश्वर यादव, शैलेश कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, संजय सिंह, जितेंद्र प्रसाद, मनोज प्रसाद, संजय त्रिवेदी, दिनेश प्रसाद, सीमा कुमारी, विभा देवी, मनोरमा देवी, तनुजा, विमल व संजु कुमारी, मुकेश बैठा, जयप्रकाश सिंह, पूनम कुमारी, शोभा कुमारी, शंकर दयाल सिंह, भरत प्रसाद आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version