फोटो-18 (जरूरी) कुचायकोट . कल तक जहां अपराध की बुनियाद पर इलाका कांप उठता था. इलाके के बच्चे भी अपराध की भाषा समझते थे. आज उसी इलाके में रेह सेंट्रल स्कूल ने एक अलग की शिक्षा का माहौल दिया है. स्कूल के वार्षिक रिजल्ट शनिवार को दिया गया. जैसे ही रिजल्ट मिला कि की छात्र व उनके अभिभावकों के चेहरे चमक उठे. अभिभावकों को यकीन नहीं हो रहा था कि उनके बच्चों ने अब अंगरेजी सीख ली है. बता दें कि देश के प्रमुख भागवत मरमज्ञ डॉ अखिलानंद शास्त्री की बेटी आशा चौबे ने वाराणसी के सनवीम स्कूल के तर्ज पर प्रखंड के बघउच मोड़ पर रेह सेंट्रल स्कूल की वर्ष 2013 में स्थापना की थी. समारोह में अभिभावक राजेश प्रसाद, मनोज प्रसाद गुप्ता, मुन्ना चौबे, अवधकिशोर ठाकुर, विकास सिंह, मो इकबाल आलम, हाजी मुइनुद्दीन, ब्रजेश चौबे, संजय ठाकुर, मुन्नी देवी आदि की भूमिका प्रमुख रही, जबकि गुरुजन राम इकबाल चौबे, त्रिलोकी चौबे, बबली राय, चांदनी दीक्षित, नेहा कुमारी, कैलाश किशोर ने प्ले वर्ग से पांच तक के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस मौके पर स्कूल के निदेशक राजू चौबे मौजूद थे.
रेह सेंट्रल स्कूल में रिजल्ट देख चमक उठा चेहरा
फोटो-18 (जरूरी) कुचायकोट . कल तक जहां अपराध की बुनियाद पर इलाका कांप उठता था. इलाके के बच्चे भी अपराध की भाषा समझते थे. आज उसी इलाके में रेह सेंट्रल स्कूल ने एक अलग की शिक्षा का माहौल दिया है. स्कूल के वार्षिक रिजल्ट शनिवार को दिया गया. जैसे ही रिजल्ट मिला कि की छात्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement