प्रधानमंत्री राहत कोष से पीडि़त परिजनों को मिले दो-दो लाख

गंडक नदी में आयी बाढ़ में डूबने से हुई थी मौतपीडि़तों को विधायक के हाथों से दिलाया गया चेकचेक मिलते ही छलक आये पीडि़तों की आंखों से आंसूफोटो-22संवाददाता, गोपालगंज गंडक नदी में डूबने से हुई दो किसानों की मौत के मामले में प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये का मुआवजा दिया गया. डीएम कृष्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 11:04 AM

गंडक नदी में आयी बाढ़ में डूबने से हुई थी मौतपीडि़तों को विधायक के हाथों से दिलाया गया चेकचेक मिलते ही छलक आये पीडि़तों की आंखों से आंसूफोटो-22संवाददाता, गोपालगंज गंडक नदी में डूबने से हुई दो किसानों की मौत के मामले में प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये का मुआवजा दिया गया. डीएम कृष्ण मोहन ने पीडि़त परिजनों को गोपालगंज बुला कर अपनी मौजूदगी में जदयू के विधायक मंजीत सिंह तथा राम सेवक सिंह से चेक दिलवाया. चेक मिलते ही पीडि़त परिजनों की आंखों से आंसू छलक आये. ध्यान रहे कि गंडक नदी में आयी बाढ़ के कारण गत 18 अगस्त, 2014 को सलेहपुर डूमरिया तटबंध टूट गया था. अपने सामान को निकालने के दौरान डुमरिया गांव के शिवनाथ मांझी की डूबने से मौत हो गयी थी. इसी तरह बांध के बचाव में लगे मजदूर सलेहपुर गांव के रामबली महतो की भी डूबने से मौत हो गयी. इस मौत के बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया था. जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन से 1.5 लाख की मुआवजा राशि दोनों परिजनों को दी थी. इस बीच प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये का मुआवजा दिया गया.

Next Article

Exit mobile version