अगलगी में घर जल कर हुआ खाक

मीरगंज . कपरपुरा गांव में हुए अग्निकांड में एक व्यक्ति का घर जल कर खाक हो गया. इस अग्निकांड में उमेश महतो का अनाज, कपड़ा, बिछावन समेत खाट तक जल कर राख हो गया. हथुआ के सीओ दिव्य राज गणेश के निर्देश पर कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे तथा नुकसान का जायज लिया. पूर्व प्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 11:04 AM

मीरगंज . कपरपुरा गांव में हुए अग्निकांड में एक व्यक्ति का घर जल कर खाक हो गया. इस अग्निकांड में उमेश महतो का अनाज, कपड़ा, बिछावन समेत खाट तक जल कर राख हो गया. हथुआ के सीओ दिव्य राज गणेश के निर्देश पर कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे तथा नुकसान का जायज लिया. पूर्व प्रमुख विजय सिंह ने मौके पर पहुंच कर पीडि़त परिवार को सांत्वना दी तथा प्रशासन से तत्काल राहत उपलब्ध कराने की मांग की.