मतदाता सूची से गायब वोटर आर-पा पार के मूड में
मीरगंज . मीरगंज नगर के वार्ड नंबर 10 की मतदाता सूची से गायब 750 वोटरों का सब्र का बांध अब टूटता नजर आ रहा है. कई जगहों पर शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर नाराज वोटरों ने पूरब मुहल्ले में ब्रह्म स्थान पर आमसभा की, जिसकी अध्यक्षता वार्ड पार्षद ताराचंद गुप्ता ने […]
मीरगंज . मीरगंज नगर के वार्ड नंबर 10 की मतदाता सूची से गायब 750 वोटरों का सब्र का बांध अब टूटता नजर आ रहा है. कई जगहों पर शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर नाराज वोटरों ने पूरब मुहल्ले में ब्रह्म स्थान पर आमसभा की, जिसकी अध्यक्षता वार्ड पार्षद ताराचंद गुप्ता ने की.. बैठक में अब तक कोई फलाफल न मिलने पर निराशा जताते हुए वंचित वोटरों ने आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया तथा मीरगंज बंद से लेकर सड़क जाम करने आदि की रणनीति बनायी. बैठक में केदार प्रसाद, पन्नालाल तुरहा, राबिया खातून, किरण देवी, संपत देवी आदि मौजूद थे.