स्कूल में नहीं चलेगा प्राइवेट कोचिंग
हथुआ (ग्रामीण). फुलवरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय, मुरार बतरहां में वर्षों से चल रहा प्राइवेट कोचिंग अब नहीं चलेगा. विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमा शंकर बैठा और कोचिंग संचालक रमेश प्रसाद के बीच शनिवार को फुलवरिया थाने में एक समझौता हुआ. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कोचिंग संचालक को सरकारी स्कूल में कोचिंग कराने को लेकर फटकार […]
हथुआ (ग्रामीण). फुलवरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय, मुरार बतरहां में वर्षों से चल रहा प्राइवेट कोचिंग अब नहीं चलेगा. विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमा शंकर बैठा और कोचिंग संचालक रमेश प्रसाद के बीच शनिवार को फुलवरिया थाने में एक समझौता हुआ. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कोचिंग संचालक को सरकारी स्कूल में कोचिंग कराने को लेकर फटकार लगायी. बाद में प्रखंड प्रमुख पति मनोज राय और थानाध्यक्ष ने स्कूल प्रबंधन और संचालक को समझौते के लिए राजी किया. विद्यालय में वर्षों से प्राइवेट कोचिंग चल रहा था. मना करने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमा शंकर बैठा व अन्य सहयोगी शिक्षकों के साथ कोचिंग संचालक ने हाथापाई एवं मारपीट की थी.