सदर अस्पताल में फिर हुई झड़प
गोपालगंज . सदर अस्पताल में एक बार फिर झड़प हो गयी. इस बार पैसों के बंटवारे को कर दो कर्मी आपस में भिड़ गये, जिससे अस्पताल परिसर में अफरा – तफरी मच गयी. इमरजेंसी कक्ष के बाहर लोगों की भीड़ लग गयी. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तमाशबीन बने हुए थे. हालांकि कर्मियों ने […]
गोपालगंज . सदर अस्पताल में एक बार फिर झड़प हो गयी. इस बार पैसों के बंटवारे को कर दो कर्मी आपस में भिड़ गये, जिससे अस्पताल परिसर में अफरा – तफरी मच गयी. इमरजेंसी कक्ष के बाहर लोगों की भीड़ लग गयी. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तमाशबीन बने हुए थे. हालांकि कर्मियों ने ही बीच बचाव कर मामले को समाप्त कराया. बता दें कि शनिवार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी में बरौली थाना क्षेत्र के बढ़ेया गांव की सुनीता देवी अपने बेटे का इलाज कराने के लिए पहुंची थी. अस्पताल में इलाज के बाद जब महिला अस्पताल से जाने को हुई, तो उसके बेटे की देखरेख करने पर निजी कंपाउंडर ने पैसा लिया. पैसा देकर महिला जैसे से इमरजेंसी से बाहर निकली, निजी कंपाउंडर तथा यहां तैनात एक अन्य कर्मी के बीच पैसों को लेकर बहस शुरू हो गयी. अस्पताल में मौजूद लोगों की मानें, तो कर्मी द्वारा प्राप्त किये गये पैसों में से कमीशन को लेकर विवाद काफी देर चला. कहती हैं स्वास्थ्य प्रबंधककर्मियों के बीच पैसे को लेकर विवाद के बारे में उन्हें कोई भी जानकारी नहीं है. इस तरह की शिकायत आने पर दोषी लोगों को चिह्नित कर उनके विरु द्ध कार्रवाई की जायेगी.डॉ पीसी प्रभात, उपाधीक्षक,सदर अस्पताल