यहां तो आज भी सीएम हैं जीतन राम मांझी!
फोटो-4-नीतीश कुमार के सीएम बनने के बाद नहीं बदली तसवीर.गोपालगंज . यहां एक होर्डिंग में आज भी जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री बने हुए हैं. आप सरकारी विकास होर्डिंग देख कर सोचने पर विवश हो जायेंगे. 20 फरवरी को मुख्यमंत्री पद से जीतन राम मांझी ने इस्तीफा दिया था. इसके बाद नीतीश कुमार ने सीएम के […]
फोटो-4-नीतीश कुमार के सीएम बनने के बाद नहीं बदली तसवीर.गोपालगंज . यहां एक होर्डिंग में आज भी जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री बने हुए हैं. आप सरकारी विकास होर्डिंग देख कर सोचने पर विवश हो जायेंगे. 20 फरवरी को मुख्यमंत्री पद से जीतन राम मांझी ने इस्तीफा दिया था. इसके बाद नीतीश कुमार ने सीएम के रूप में कमान संभाली है. गोपालगंज सदर प्रखंड के मानिकपुर पंचायत भवन पर लगी विकास होर्डिंग प्रशासन की उदासीनता की पोल खोल रही है. पंचायत भवन पर लगायी गयी बड़ी-बड़ी होर्डिंग में आज भी जीतन राम मांझी ही सीएम हैं. इस संबंध में जिलाधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा, जीतन राम मांझी की तसवीर लगी है, तो उसे तत्काल हटाया जायेगा. इसके लिए पंचायत सचिव व बीडीओ से जवाब तलब किया जायेगा.