अस्पताल परिसर से हटेगा अवैध कब्जा
हथुआ . स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल की बाउंड्री को अतिक्रमणमुक्त कराया जायेगा. इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने नोटिस भेज दिया है. अतिक्रमण हटाने को लेकर सीओ को भी लिखा गया है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ उषा किरण ने मांस विक्रेता नाटा मुस्तफा साई, ठाकुर जी (मिठाई दुकान), कल्लू चिक, मंजूर खां, ताज मोहम्मद, पुजारी मिठाई दुकान, तमन्ना […]
हथुआ . स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल की बाउंड्री को अतिक्रमणमुक्त कराया जायेगा. इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने नोटिस भेज दिया है. अतिक्रमण हटाने को लेकर सीओ को भी लिखा गया है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ उषा किरण ने मांस विक्रेता नाटा मुस्तफा साई, ठाकुर जी (मिठाई दुकान), कल्लू चिक, मंजूर खां, ताज मोहम्मद, पुजारी मिठाई दुकान, तमन्ना खां, अफरोज खां, नसरुल्लाह (मटन दुकान), सैफ अली (बिरयानी दुकान) तथा रसीद (मुरगा दुकान) को नोटिस दिया है.