होमगार्ड इंस्पेक्टर ने पांच जवानों पर दर्ज करायी प्राथमिकी

गोपालगंज . होमगार्ड इंस्पेक्टर ने पांच होमगार्ड के जवानों के खिलाफ दलित थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. होमगार्ड के दलित इंस्पेक्टर नागेंद्र राम ने आरोप लगाया है कि वे अपने कार्यालय में काम कर रहे थे कि होमगार्ड के जवान अचानक कार्यालय में घुस गये तथा गाली-गलौज एवं धमकी देने लगे. मना करने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 7:04 PM

गोपालगंज . होमगार्ड इंस्पेक्टर ने पांच होमगार्ड के जवानों के खिलाफ दलित थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. होमगार्ड के दलित इंस्पेक्टर नागेंद्र राम ने आरोप लगाया है कि वे अपने कार्यालय में काम कर रहे थे कि होमगार्ड के जवान अचानक कार्यालय में घुस गये तथा गाली-गलौज एवं धमकी देने लगे. मना करने पर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया. इंस्पेक्टर का आरोप है कि इनके द्वारा कई तरह के गबन किये गये हैं. वे इसकी जांच कर रहे हैं. इसमें इन जवानों की संलिप्तता सामने आ रही है. इंस्पेक्टर ने शहादत हुसैन, अजय सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनूप कुमार सिंह तथा वीरेंद्र प्रसाद को आरोपित बनाया है.

Next Article

Exit mobile version