बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किया बम
गोपालगंज . बम निरोधक दस्ते ने नगर थाने के समीप सुरक्षा कोर्ट में रखे गये बम को डिफ्यूज कर दिया है. पटना से आयी स्पेशल ब्रांच की तीन सदस्यीय टीम रविवार को पहुंची तथा एक बम को डिस्चार्ज कर दिया. बताते चलंे कि इस वर्ष 26 जनवरी की शाम नगर थाने के जंगलिया मुहल्ला स्थित […]
गोपालगंज . बम निरोधक दस्ते ने नगर थाने के समीप सुरक्षा कोर्ट में रखे गये बम को डिफ्यूज कर दिया है. पटना से आयी स्पेशल ब्रांच की तीन सदस्यीय टीम रविवार को पहुंची तथा एक बम को डिस्चार्ज कर दिया. बताते चलंे कि इस वर्ष 26 जनवरी की शाम नगर थाने के जंगलिया मुहल्ला स्थित गालिब एकेडमी में कुछ अज्ञात अपराधियों ने हमला किया था, जिससे दो बमोंका प्रयोग हुआ था. एक बम विस्फोट नहीं कर सका. उक्त बम को पुलिस ने बरामद कर सुरक्षित स्थान पर रखा था.