दउनी को लेकर हिंसक झड़प में दो घायल
गोपालगंज . गेहूं की दउनी को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो लोग घायल हुए हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. कटेया थाने के करकटहा गांव के संदीप गोंड़ ने अपने ही गांव के दिलीप गोंड़ सहित अन्य पर आरोप लगाया है कि वह अपने गेहूं की दउनी […]
गोपालगंज . गेहूं की दउनी को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो लोग घायल हुए हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. कटेया थाने के करकटहा गांव के संदीप गोंड़ ने अपने ही गांव के दिलीप गोंड़ सहित अन्य पर आरोप लगाया है कि वह अपने गेहूं की दउनी करने के लिए ट्रैक्टर एवं थ्रेशर मांगने गये, तभी उसके गांव के दिलीप गोंड़ ने पहले अपने गेहूं की दउनी करने के लिए कहते हुए गाली-गलौज करते हुए विरोध किया. इस पर दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गयी. प्राथमिकी में एक पक्ष ने मारपीट कर कई सामान लूट लेने का आरोप प्राथमिकी में लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.