profilePicture

रेलवे एक्ट में पांच गिरफ्तार

गोपालगंज . थावे आरपीएफ दारोगा सुरेंद्र मोहन पांडेय के निर्देश के आलोक में हवलदार जेपी पाठक, सिपाही इमामुल हक व ओवरसियर सिंह ने ट्रेन संख्या 55072 गोरखपुर-सीवान की जांच थावे में की. इस दौरान महिला बोगी में बिना टिकट यात्रा करते पांच यात्री पकड़े गये. इनमें कुशीनगर सेवरही थाने के धुरिया इमुलिया निवासी अमित शर्मा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 7:03 PM

गोपालगंज . थावे आरपीएफ दारोगा सुरेंद्र मोहन पांडेय के निर्देश के आलोक में हवलदार जेपी पाठक, सिपाही इमामुल हक व ओवरसियर सिंह ने ट्रेन संख्या 55072 गोरखपुर-सीवान की जांच थावे में की. इस दौरान महिला बोगी में बिना टिकट यात्रा करते पांच यात्री पकड़े गये. इनमें कुशीनगर सेवरही थाने के धुरिया इमुलिया निवासी अमित शर्मा, तरेया सुजान तमकुही राज निवासी मंटू गुप्ता, कुशीनगर विशुनपुरा थाने के लाला छपरा निवासी रमेश पाल, सेवरही थाने के संत पट्टी निवासी राम अवध सिंह एवं मीरगंज थाने के जिगना निवासी शिवजी प्रसाद शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version