दो सौ गरीबों का बनेगा आशियाना
-नगर पर्षद ने पूरा किया सर्वे का काम -समाहर्ता को सौंपी जायेगी सूची संवाददाता, गोपालगंजभूमिहीन व घरविहीन अनुसूचित जाति के लोगों को अब अपना आशियाना होगा. इन गरीबों को सरकार द्वारा घर बनाने के लिए जमीन के साथ-साथ पैसे भी उपलब्ध कराये जायेंेगे. शहरी विकास योजना के तहत नगर पर्षद ने बीपीएलधारी अनुसूचित जाति के […]
-नगर पर्षद ने पूरा किया सर्वे का काम -समाहर्ता को सौंपी जायेगी सूची संवाददाता, गोपालगंजभूमिहीन व घरविहीन अनुसूचित जाति के लोगों को अब अपना आशियाना होगा. इन गरीबों को सरकार द्वारा घर बनाने के लिए जमीन के साथ-साथ पैसे भी उपलब्ध कराये जायेंेगे. शहरी विकास योजना के तहत नगर पर्षद ने बीपीएलधारी अनुसूचित जाति के उन लोगों का सर्वे का काम पूरा कर लिया है, जिन्हें न घर है और न ही जमीन. नगर के कुल 28 वाडोंर् में कराये गये सर्वेक्षण के बाद इन गरीबों की संख्या दो सौ है. इन गरीबों की सूची तैयार कर नगर पर्षद इसे समाहर्ता को सौपंेगा. इसके बाद इस योजना को अमलीजामा पहनाया जायेगा. इसके पूर्व वर्ष 2010 में ऐसे गरीबों को मकान उपलब्ध कराने के लिए सर्वे कराया गया था, लेकिन तब यह योजना टांय-टांय फिस हो गयी थी. एक बार फिर इस योजना पर जोर दिया जा रहा है. गरीबों में अपने आशियाना बनाने की उम्मीद जग गयी है. क्या कहते हंै अधिकारीवैसे बीपीएलधारी अनुसूचित जाति के लोग जिनको मकान बनाने के लिए भूमि नहीं है, उनका सर्वे काम पूरा कर लिया गया है. इसकी सूची सौंप दी गयी है. इन्हें जमीन की व्यवस्था करानी है. आदेशानुसार आगे का काम होगा. मनोज कुमार पवन, कार्यालय पदाधिकारी