8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतनमान के लिए आंदोलन पर डटे हंै शिक्षक

प्रभात खबर टोली, भोरेभोरे प्रखंड कार्यालय में सोमवार को नियोजित शिक्षकों ने एक बैठक की. बैठक में फुलवरिया, उचकागांव, हथुआ तथा कटेया के शिक्षक नेता भी शामिल हुए. शिक्षकों ने आंदोलन के आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र सिंह ने कहा कि यह आंदोलन करो या मरो […]

प्रभात खबर टोली, भोरेभोरे प्रखंड कार्यालय में सोमवार को नियोजित शिक्षकों ने एक बैठक की. बैठक में फुलवरिया, उचकागांव, हथुआ तथा कटेया के शिक्षक नेता भी शामिल हुए. शिक्षकों ने आंदोलन के आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र सिंह ने कहा कि यह आंदोलन करो या मरो की स्थिति में है. शिक्षक नेता राजेंद्र द्विवेदी ने कहा कि इस आंदोलन में शिक्षकों की एकता बहुत जरूरी है. वेतनमान की घोषणा होने तक यह आंदोलन अनवरत चलता रहेगा. मौके पर संजीव तिवारी, लालजी यादव, जितेंद्र तिवारी, दिलीप कुशवाहा, संजू राय, उमा कुमारी, लाल बाबू मिश्रा, आबिद अली अंसारी, संजीव मिश्रा, नन्हे सिंह सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे. वहीं, पंचदेवरी में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष अजय मिश्र के नेतृत्व में नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय मंे धरना-प्रदर्शन किया. मौके पर सर्वेश्वर उपाध्याय, केशव तिवारी, मुकेश गिरि, संदीप राय मौजूद थे. हथुआ में शिक्षक नेता राजकुमार राम ने कहा कि शिक्षकों का आंदोलन वेतनमान की घोषणा होने तक जारी रहेगा. मौके पर शिक्षक अशोक सिंह, धनंजय सिंह, उमाशंकर बैठा, अनीता कुमारी, सारिका कुमारी, आरती देवी, उमाश्ंाकर यादव, राजेश राम, मोतीचंद सिंह, गुलाम रब्बानी, संजीव मिश्र, ओमकार मिश्रा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें