युवती के अपहरण प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज . घर से बाजार के लिए गयी युवती को बहला-फुसला कर अपहरण कर लिया गया है. नगर थाने के बसडिला गांव की युवती चार दिन पूर्व आने घर से बाजार करने गयी थी. देर शाम तक नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. बाद में पीडि़त पिता ने गांव के ही अशोक […]
गोपालगंज . घर से बाजार के लिए गयी युवती को बहला-फुसला कर अपहरण कर लिया गया है. नगर थाने के बसडिला गांव की युवती चार दिन पूर्व आने घर से बाजार करने गयी थी. देर शाम तक नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. बाद में पीडि़त पिता ने गांव के ही अशोक बीन सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.