सेना के जवान ने किया हंगामा
बाइक टकराने पर कई लोगों को पीटाराहगीरों के साथ की गाली-गलौज संवाददाता, गोपालगंजशहर के सिनेमा रोड पर दो बाइकों के बीच हल्की टक्कर हो गयी. इस पर भड़के सेना के जवान ने जम कर हंगामा शुरू कर दिया. उग्र जवान ने कई लोगों को पीटा, तो राहगीरों को भी गाली-गलौज की. जवान को कुछ लोगों […]
बाइक टकराने पर कई लोगों को पीटाराहगीरों के साथ की गाली-गलौज संवाददाता, गोपालगंजशहर के सिनेमा रोड पर दो बाइकों के बीच हल्की टक्कर हो गयी. इस पर भड़के सेना के जवान ने जम कर हंगामा शुरू कर दिया. उग्र जवान ने कई लोगों को पीटा, तो राहगीरों को भी गाली-गलौज की. जवान को कुछ लोगों ने शांत कराने की कोशिश की, तो वह उनके साथ भी उलझ गया. जवान की इस करतूत से लोग जब एकजुट होने लगे, तो वह भाग निकला. सोमवार की दोपहर में एक बाइक पर सवार एक युवक खुद को बीएमपी का जवान बताते हुए दूसरी बाइक सवार को मारने पीटने लगा. इस दौरान वह राहगीरों को परिणाम भुगतने की धमकी भी देता रहा. काफी देर तक कथित जवान के बवाल मचाने की सूचना लोगों ने तत्काल नगर थाने की पुलिस को दी. मौके पर पुलिस के अधिकारी नहीं पहुंचे. लोगों को एकजुट होते देख जवान भाग निकला. वह शराब की नशे में भी धुत था. बाइक की चपेट में आने से युवक घायलसीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के जाफर टोला गांव में बाइक की चपेट में आने से थावे का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. परिजनों ने बताया कि थावे थाना क्षेत्र के भुसाव गांव निवासी राजकुमार किसी काम से सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के जाफर टोला जा रहे थे. वे वाहन से उतर कर गांव के पास पहुंचे ही थे कि इस दौरान एक बाइक की चपेट में आ गये. इधर, गोपालगंज नगर थाना क्षत्र के बंजारी मोड के समीप बाइक की चपेट में आने से कोन्हवां गांव निवासी साहिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये.