भाजपा ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के फूंके पुतले

-अस्पताल की कुव्यवस्था से आक्रोशित थे कार्यकर्ता संवाददाता, गोपालगंजसदर अस्पताल की कुव्यवस्था के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं स्वास्थ्य मंत्री के पुतले दहन किये. पुतला दहन का नेतृत्व नगर भाजपा के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने किया. उन्होंने हल्ला बोल पोल खोल कार्यक्रम के तहत पुतले दहन किये. पुतला दहन के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 9:03 PM

-अस्पताल की कुव्यवस्था से आक्रोशित थे कार्यकर्ता संवाददाता, गोपालगंजसदर अस्पताल की कुव्यवस्था के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं स्वास्थ्य मंत्री के पुतले दहन किये. पुतला दहन का नेतृत्व नगर भाजपा के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने किया. उन्होंने हल्ला बोल पोल खोल कार्यक्रम के तहत पुतले दहन किये. पुतला दहन के बाद उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में न तो समय से डॉक्टर उपलब्ध रहता है और न ही जीवन रक्षक दवाएं ही उपलब्ध रहती हैं. अस्पताल के डॉक्टर निजी क्लिनिक चलाने में व्यस्त रहते हैं. उन्हें अस्पताल की कुव्यवस्था से कुछ लेना – देना नहीं है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में नियत समय से डॉक्टर ड्यूटी नहीं करते. बंद ऑल्ट्रासाउंड को चालू नहीं कराया जाता. सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध नहीं करायी जातीं. अस्पताल कीसफाई की व्यवस्था में सुधार नहीं लाया जाता, तो भाजपा उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेगी. इस मौके पर मंजीत कुमार सिंह, अतिपिछड़ा के जिलाध्यक्ष राजेश सहनी, निखिलेश्वर सिंह, पीयूष कुमार सोनी, सौरभ मांझी, राजन कुमार, विशाल कुमार, सरवन कुमार, अमरेश पाठक, राजेश साह, विशाल सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version