आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच से हड़कंप
बरौली . प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच शुरू होने से हड़कंप मचा है. पटना से पहंुची अधिकारियों की टीम ने गोपनीय तरीके से जांच शुरू की है. जांच टीम समाज कल्याण विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. सोमवार को बरौली क्षेत्र में दो आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की गयी. इस दौरान बच्चों का नामांकन, […]
बरौली . प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच शुरू होने से हड़कंप मचा है. पटना से पहंुची अधिकारियों की टीम ने गोपनीय तरीके से जांच शुरू की है. जांच टीम समाज कल्याण विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. सोमवार को बरौली क्षेत्र में दो आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की गयी. इस दौरान बच्चों का नामांकन, उसके अनुरूप बच्चों की उपस्थिति, पोषाहार तथा टेक होम वितरण की जांच – पड़ताल की गयी. इधर, सेविकाओं का कहना है कि इस माह राशि उपलब्ध नहीं कराये जाने से पोषाहार उपलब्ध नहीं हुआ है. सेविकाएं बीएलओ के कार्य तथा स्वास्थ्य विभाग के सर्वे कार्ड बनाने को लेकर पहले से ही हलकान हैं. ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच कराने से उनकी परेशानी और बढ़ गयी है. इस संबंध में बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि गोपनीय जांच चल रही है. प्रत्येक पंचायत के दो केंद्रों की जांच करनी है.