पति की शादी रोकने को धनबाद से पहुंची पत्नी

बैकुंठपुर : अपने नाना के घर हमीदपुर से शादी की तैयारी में जुटे पति की दूसरी शादी रोकने के लिए उसकी पत्नी धनबाद से रविवार को बैकुंठपुर पहुंची. एसपी अनिल कुमार सिंह के आदेश पर बैकुंठपुर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. उसने बैकुंठपुर पुलिस को अपनी शादी का पूरा साक्ष्य देते हुए कार्रवाई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 12:02 AM
बैकुंठपुर : अपने नाना के घर हमीदपुर से शादी की तैयारी में जुटे पति की दूसरी शादी रोकने के लिए उसकी पत्नी धनबाद से रविवार को बैकुंठपुर पहुंची. एसपी अनिल कुमार सिंह के आदेश पर बैकुंठपुर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. उसने बैकुंठपुर पुलिस को अपनी शादी का पूरा साक्ष्य देते हुए कार्रवाई की मांग की है.
ध्यान रहे कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव में मनीष कुमार उर्फ मिंटू कुमार सिंह का ननिहाल है. वह धनबाद जिले के कतरासगढ़ में रह कर पढ़ाई करता था. कतरासगढ़ की ही रहनेवाली संजू से कॉलेज में पढ़ने के दौरान दोनों को इश्क हो गया. 2010 में कतरास स्थित मंदिर में दोनों ने शादी कर ली.
शादी के बाद 11 जनवरी, 2013 तक सब कुछ ठीक ठाक रहा. इस बीच कतरास की ही प्रियंका से उसे प्रेम हो गया. इसकी जानकारी जब संजू को हुई, तो उसने मना किया. रातों रात संजू को छोड़ कर वह भाग कर अपने ननिहाल आ गया. प्रियंका से ही उसकी शादी तय है. 21 अप्रैल को उसका तिलक है. पीड़ित पत्नी ने पुलिस से शादी रोकने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version