शहर में नहीं लगे सीसीटीवी कैमरे
एक साल में 20 से अधिक चेन स्नेचिंग व लूटपाट की हो चुकी हैं घटनाएं गोपालगंज : शहर में लगातार बढ़ रही लूटपाट व चेन स्नेचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. वारदात को अंजाम देनेवाले गिरोह के सदस्य पुलिस के हाथ नहीं आ रहे हैं. वारदातों पर रोक लगे और अपराधी […]
एक साल में 20 से अधिक चेन स्नेचिंग व लूटपाट की हो चुकी हैं घटनाएं
गोपालगंज : शहर में लगातार बढ़ रही लूटपाट व चेन स्नेचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. वारदात को अंजाम देनेवाले गिरोह के सदस्य पुलिस के हाथ नहीं आ रहे हैं. वारदातों पर रोक लगे और अपराधी पकड़े जाएं, इसके लिए प्रशासन की ओर से शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना थी. एक साल में सिनेमा रोड, मेन रोड, जंगलिया चौक, घोष मोड़, मौनिया चौक समेत अन्य इलाकों में करीब 20 महिलाओं के गले से सोने की चेन व बालियां झपटने की वारदातें हुई हैं.
चार दिन पहले श्याम सिनेमा रोड में कपड़ा व्यवसायी गोलू कुमार की दुकान में घुस कर हत्या कर दी गयी. पिछले साल जिला प्रशासन ने शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया था. पुलिस प्रशासन से कैमरे लगाने की जगह निर्धारित करने की लिस्ट मांगी गयी थी.