profilePicture

कोर्ट से इश्तिहार की अपील

गोपालगंज : कपड़ा व्यवसायी गोलू हत्याकांड में शामिल आरोपित अंसुमन तिवारी की गिरफ्तारी में पुलिस नाकाम रही है. उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर पुलिस ने सोमवार को सघन छापेमारी की. कोर्ट में भी पुलिस ने भी जाल बिछा रखा है. पुलिस को संभावना है कि अंसुमन तिवारी सीजेएम कोर्ट में सरेंडर करेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 12:04 AM
गोपालगंज : कपड़ा व्यवसायी गोलू हत्याकांड में शामिल आरोपित अंसुमन तिवारी की गिरफ्तारी में पुलिस नाकाम रही है. उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर पुलिस ने सोमवार को सघन छापेमारी की. कोर्ट में भी पुलिस ने भी जाल बिछा रखा है. पुलिस को संभावना है कि अंसुमन तिवारी सीजेएम कोर्ट में सरेंडर करेगा.
पुलिस ने सीजेएम की अदालत में आवेदन देकर इश्तिहार जारी करने की अपील की है. मंगलवार को पुलिस को उम्मीद है कि कोर्ट से इश्तिहार मिल जायेगा. पुलिस का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी से ही इस घटना की सच्चई का पता चलेगा. इस हत्याकांड में तीन अज्ञात लोग कौन हैं, इनकी पहचान पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है.
ध्यान रहे कि गत 15 अप्रैल की रात में कपड़ा व्यवसायी गोलू की दुकान पर शर्ट खरीदने के बाद पैसा मांगने पर चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी गयी, जबकि उसके दूसरे भाई सतीश पर भी जानलेवा हमला किया गया.
वह गोरखपुर में इलाजरत है. इस मामले में अब तक मांझा थाना क्षेत्र के छवही गांव के निवासी रॉकी ने शनिवार को सीजेएम के कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, जबकि लाइसेंसी राइफल के साथ कोल्हुवा गांव के रंजन सिंह को गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया है.
आज रॉकी को रिमांड पर लेने की तैयारी
गत शनिवार को सीजेएम के कोर्ट में सरेंडर करनेवाले रॉकी को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है.मंगलवार को पुलिस कोर्ट में रिमांड पर लेने के लिए अपील करेगी. पुलिस इंस्पेक्टर संजीव कुमार का मानना है कि इस हत्याकांड में रॉकी और अंसुमन तिवारी के जरिये ही तीन अन्य अज्ञात अपराधियों तक पुलिस पहुंच सकती है. पुलिस इस हत्याकांड को गंभीरता से लेकर कार्रवाई में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version