शिक्षकों ने टीम को बनाया बंधक

टेस्ट बुक की किताब वितरण की जांच करने पटना से पहुंचे थे अधिकारी टेस्ट बुक की किताब वितरण की जांच करने पटना से पहुंचे अधिकारियों की टीम को आंदोलनकारी शिक्षकों ने बंधक बना लिया. इन अधिकारियों के बंधक बनाये जाने से गोपालगंज से लेकर पटना तक हड़कंप मचा रहा. बाद में बीइओ की पहल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 12:06 AM
टेस्ट बुक की किताब वितरण की जांच करने पटना से पहुंचे थे अधिकारी
टेस्ट बुक की किताब वितरण की जांच करने पटना से पहुंचे अधिकारियों की टीम को आंदोलनकारी शिक्षकों ने बंधक बना लिया. इन अधिकारियों के बंधक बनाये जाने से गोपालगंज से लेकर पटना तक हड़कंप मचा रहा. बाद में बीइओ की पहल पर छह घंटे बाद सभी मुक्त हुए.
कुचायकोट (गोपालगंज) : हड़ताली शिक्षकों ने सर्व शिक्षा अभियान की टीम को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रामपुर माधो में जांच करने के दौरान बंधक बना लिया. शिक्षकों ने अधिकारियों को आठ किमी दूर कुचायकोट आंदोलन स्थल पर ले जाकर बंधक बना लिया. छह घंटे तक बंधक बनाये रखने के बाद बीइओ मीरा कुमारी पहुंचीं. उन्होंने शिक्षकों से घंटों आरजू-मिन्नत कर अधिकारियों को बंधन मुक्त कराया. अधिकारी जब शिक्षकों के कब्जे से मुक्त हुए, तो उन्होंने राहत की सास ली.
बता दें कि पटना से सर्व शिक्षा अभियान के एसटीइआरटी संकाय सदस्य राधा रमन प्रसाद, परियोजना सहायक आनंद कुमार, गोपालगंज सर्व शिक्षा अभियान से साधनसेवी संजय कुमार की टीम सोमवार को दस बजे कुचायकोट पहुंची थी. बीआरपी उमर शबनम को लेकर कन्या मध्य विद्यालय, कुचायकोट में बिहार टेस्ट बुक की किताब वितरण की जांच की गयी.
इसके साथ ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय, इश्वापुर की जांच कर अधिकारियों की टीम रामपुर माधो स्कूल पर पहुंची, तभी हड़ताली शिक्षकों का जत्था पहुंच गया और अधिकारियों को अपने कब्जे में लेकर कुचायकोट चले गये और उन्हें बंधक बना कर रखा गया. अधिकारियों को बंधक बनाये जाने से शिक्षा विभाग में गोपालगंज से लेकर पटना तक हड़कंप मचा रहा.

Next Article

Exit mobile version