गोपालगंज में अगलगी में मां-बेटे की मौत

बैकुंठपुर : गम्हारी गांव में सोमवार को मासूम बच्चे के लिए दूध गरम करने के दौरान आग लग गयी. देखते-ही-देखते पूरा गांव आग की चपेट में आ गया. चारों तरफ अफरा-तफरी मच गयी. लोग सामान निकाल कर बचाने की कोशिश करने लगे. आग के विकराल रूप के आगे सभी बेबस थे. इस घटना में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 7:25 AM
बैकुंठपुर : गम्हारी गांव में सोमवार को मासूम बच्चे के लिए दूध गरम करने के दौरान आग लग गयी. देखते-ही-देखते पूरा गांव आग की चपेट में आ गया. चारों तरफ अफरा-तफरी मच गयी.
लोग सामान निकाल कर बचाने की कोशिश करने लगे. आग के विकराल रूप के आगे सभी बेबस थे. इस घटना में एक दुधमुंहें बच्चे के साथ मां की जलने से मौत हो गयी. इस घटना में आधा दर्जन घर जल कर राख हो गये हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्व रवींद्र महतो की पत्नी रूमा देवी अपने दुधमुंहें बच्चे के लिए दूध गरम कर रही थी.
इसी दौरान चूल्हे से निकली चिनगारी से घर में आग लग गयी. देखते-ही-देखते चारों तरफ आग धधकने लगी. महिलाएं चीखती-चिल्लाती रहीं, लेकिन लोग आग के आगे बेबस थे. गांव के लोग अपनी आंख के सामने अपने अरमान को जलते देख रहे थे.

Next Article

Exit mobile version