आंगनबाड़ी भवन में ही संचालित करें केंद्र
-डीपीओ ने दिया निर्देश -अवहेलना पर चयन मुक्त होंगी सेविका-सहायिका -सीडीपीओ से मांगी गयी रिपोर्ट संवाददाता, गोपालगंजआंगनबाड़ी भवन में हीं केंद्र का संचालन करने का निर्देश दिया गया है. डीपीओ कृष्ण कुमार सिन्हा ने सभी सीडीपीओ को पत्र लिख कर सख्त हिदायत दी है. उन्होंने कहा है कि जिस किसी वार्ड में आंगनबाड़ी कंेद्र का […]
-डीपीओ ने दिया निर्देश -अवहेलना पर चयन मुक्त होंगी सेविका-सहायिका -सीडीपीओ से मांगी गयी रिपोर्ट संवाददाता, गोपालगंजआंगनबाड़ी भवन में हीं केंद्र का संचालन करने का निर्देश दिया गया है. डीपीओ कृष्ण कुमार सिन्हा ने सभी सीडीपीओ को पत्र लिख कर सख्त हिदायत दी है. उन्होंने कहा है कि जिस किसी वार्ड में आंगनबाड़ी कंेद्र का भवन है और केंद्र अपने भवन से अलग-अलग संचालित किये जा रहे हैं. वैसे आंगनबाड़ी केंद्र को अपने भवन में शीघ्र स्थानांतरित कराएं. जिस किसी सेविका या सहायिका के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र का स्थानांतरण नहीं किया जाता है, वैसी सेविका और सहायिका के विरुद्ध प्रस्ताव पारित कर उन्हें चयन मुक्त करने की कार्रवाई की जायेगी. आंगनबाड़ी भवन जिस वार्ड में संचालित हैं, उससे अलग दूसरे वार्ड में निर्मित हैं और पोषक क्षेत्र के अंतर्गत हैं, तो आंगनबाड़ी केंद्र का स्थानांतरण नये भवन में किया जायेगा. वार्डवार नये केंद्र की स्वीकृति होने पर उन्हें अपने पूर्व वार्ड में शिफ्ट कराया जायेगा. उन्होंने सभी सीडीपीओ को आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन अपने ही भवन में कराने का निर्देश दिया गया है.
