24 तक पटना में कागजात जमा करने का निर्देश

गोपालगंज . बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद् पटना के उपनिदेशक मुखदेव सिंह ने शिक्षा स्थापना संबंधी एसी-डीसी विपत्र के अलावा वेतन, साइकिल, पोशाक व प्रोत्साहन राशि आदि से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्रों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाकी बचे उपयोगिता प्रमाण पत्रों से संबंधित आवश्यक कागजात 24 अप्रैल तक पटना निश्चित रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 6:03 PM

गोपालगंज . बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद् पटना के उपनिदेशक मुखदेव सिंह ने शिक्षा स्थापना संबंधी एसी-डीसी विपत्र के अलावा वेतन, साइकिल, पोशाक व प्रोत्साहन राशि आदि से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्रों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाकी बचे उपयोगिता प्रमाण पत्रों से संबंधित आवश्यक कागजात 24 अप्रैल तक पटना निश्चित रूप से जमा कराना सुनिश्चित करें. मौके पर डीइओ अशोक कुमार, डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह व प्रभारी डीपीओ योजना एवं लेखा अरुण कुमार ठाकुर आदि थे.