विदेश भेजने के नाम पर रुपये व पासपोर्ट हड़पे, प्राथमिकी
हथुआ . स्थानीय थाने के डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय के तीनमुहानी पर एक युवक को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. उचकागांव थाने के जमसड़ बाजार गांव निवासी तपन सिंह व उनके पुत्र शैलेश कुमार हथुआ आ रहे थे. इसी क्रम में हथुआ थाना क्षेत्र के मठिया गांव के सुदर्शन पटेल के पुत्र दयाशंकर […]
हथुआ . स्थानीय थाने के डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय के तीनमुहानी पर एक युवक को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. उचकागांव थाने के जमसड़ बाजार गांव निवासी तपन सिंह व उनके पुत्र शैलेश कुमार हथुआ आ रहे थे. इसी क्रम में हथुआ थाना क्षेत्र के मठिया गांव के सुदर्शन पटेल के पुत्र दयाशंकर पटेल से मुलाकात हुई. पीडि़त ने विदेश जाने के नाम पर एक लाख रुपये नकद व पासपोर्ट की मांग की, तो पीडि़त व उसके पिता के साथ मारपीट की गयी. पीडि़त का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ. इस मामले में पीडि़त ने हथुआ थाने में बरवा गांव के उमाशंकर पटेल को नामजद अभियुक्त बनाया है.