चापाकल के हेड की चोरी
फुलवरिया . फुलवरिया थाना क्षेत्र के राम जानकी सरस्वती शिशु मंदिर कमला कांत, कररिया के प्रांगण से असामाजिक तत्वों द्वारा चापाकल की चोरी रात में कर ली गयी है. सुबह में जब विद्यालय के प्रधानाचार्य पहुंचे, तो चापाकल के मंुडे की चोरी कर ली गयी थी. उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को पानी पीने के लिए […]
फुलवरिया . फुलवरिया थाना क्षेत्र के राम जानकी सरस्वती शिशु मंदिर कमला कांत, कररिया के प्रांगण से असामाजिक तत्वों द्वारा चापाकल की चोरी रात में कर ली गयी है. सुबह में जब विद्यालय के प्रधानाचार्य पहुंचे, तो चापाकल के मंुडे की चोरी कर ली गयी थी. उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को पानी पीने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.